कानपुर के गुजैनी थाना अंतर्गत।
कानपुर के गुजैनी थाना क्षेत्र के बर्रा 8 F-ब्लाक मे युवती ने फांसी लगाकर किया सुसाइड।
काफी दिन से कमरा बंद होने से हुई आशंका।
मृत युवती बरौर की रहने वाले बताई गई।
*मृत युवती का नाम आरुषि सचान*
किराये के रूम पर अकेले रहती थी मृतक युवती।
दुर्गन्ध आने पर एकत्र हुये लोगो ने पुलिस को दी जानकारी।
गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर मृत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज परिजनों को किया सूचित ।
*पूरा प्रकरण गुजैनी थानाक्षेत्र के बर्रा 8 इलाके का मामला।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट