कानपुर ब्रेकिंग
कानपुर के चकेरी थाने के अंतर्गत भू माफियाओ का बोल बाला
भू माफिया वीरेंद्र यादव,रेशु यादव, शेखर गुप्ता,जय नारयण गुप्ता हड़पना चाहते है किसान की पुसतैनी जमीन
लखनऊ आवास विकास की रोक के बावजूद भी रामगढ़िया सोसाइटी के सचिव शेखर गुप्ता ने अवैध तरीके से भू माफिया वीरेंद्र यादव व रेशु यादव को कर दी रजिस्ट्री
सूत्रों की माने तो सत्ता पक्ष के एक बड़े नेता के भाई का संरक्षण प्राप्त है इन भूमाफियाओं को
जबकि kda और नगर निगम के TS सर्वे में भूमाफियाओ की आराजी किसान की आराजी से लगभग डेढ़ किलो मीटर दूर
किसान को अपनी ही जमीन पे काम करने से रोकने, पार्टी बन पहुंच जाते है श्याम नगर चौकी इंचार्ज विपिन बघेल
सूत्रो की माने तो भू माफिया और चौकी इंचार्ज के बीच है तगड़ा गठबंधन
कुछ माह पूर्व ही भूमाफियाओं के चक्कर में किसान ने की थी आत्महत्या, बावजूद इसके चकेरी पुलिस नहीं ले रही है सबक
अपनी ही जमीन को पाने के लिए किस दर-दर ठोकर खाने को मजबूर।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट