*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*1* पहली बार पीलीभीत में PM की रैली, वरुण गांधी नहीं आए, मोदी बोले-इंडी गठबंधन को राम मंदिर से कल भी नफरत थी, आज भी है
*2* पीएम मोदी ने कहा,’सारी दुनिया की मुश्किलों के बीच भारत आज दिखा रहा है कि उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है. कभी कांग्रेस सरकारें दुनिया से मदद मांगती थीं, लेकिन कोरोना के महासंकट में भारत ने पूरी दुनिया में दवाइयां और वैक्सीन भेजी. दुनिया में कहीं भी युद्ध का संकट आया, हम एक-एक भारतीय को सुरक्षित वापस लाए.
*3* कांग्रेस ने प्रभु राम का अपमान किया, पीएम मोदी बोले- इंडी गठबंधन को राम मंदिर से आज भी नफरत
*4* मोदी बोले- अब तक जो काम किए हैं, वो फुलझड़ी, बालाघाट में कहा-विकास का रॉकेट और ऊपर ले जाना है; मैं मौज के लिए पैदा नहीं हुआ
*5* लोकसभा चुनाव 2024= प्रमोद कृष्णम बोले- राहुल गांधी पाकिस्तान से चुनाव लड़े, घोषणा पत्र देखकर लगा यह जिन्ना की कांग्रेस है
*6* मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को मिली Z कैटिगरी की सुरक्षा, आईबी से खतरे का मिला था इनपुट
*7* कर्नाटक में भाजपा की बढ़ी टेंशन, मोदी के मंत्री के खिलाफ लड़ेंगे लिंगायत संत; कई सीटों पर असर का डर
*8* उद्धव को 21, कांग्रेस 17 और शरद पवार 10 सीट…, महाराष्ट्र में MVA ने किया शीट शेयरिंग का ऐलान
*9* केजरीवाल की गिरफ्तारी सही या गलत फैसला कुछ देर में, दिल्ली HC ने 3 अप्रैल को फैसला सुरक्षित रखा था; 9 दिन से तिहाड़ में बंद हैं दिल्ली मुख्यमंत्री
*10* केंद्रीय मंत्री व तिरुवनंतपुरम उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर ने अपनी संपत्ति को लेकर दी गलत जानकारी? चुनाव आयोग ने दिया जांच का आदेश
*11* श्रद्धालुओं के लिए 10 मई को खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट, नवरात्र के शुभ अवसर पर घोषित हुई तिथि
*12* स्काईमेट ने कहा- इस साल सामान्य मानसून का अनुमान, शुरुआत में अल नीनो का असर दिखाई दे सकता है, दूसरे चरण में भरपाई हो जाएगी
*13* शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला; सेंसेक्स 59 अंक टूटा, निफ्टी 22650 के नीचे पहुंचा।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट