ब्रेकिंग
*कानपुर के अफीम कोठी चौराहा से अनवरगंज के मध्य बनाया गया यू टर्न।*
यू टर्न के बनने से आम जनमानस को मिलेगा ट्राफिक जाम से निजात।
*कानपुर नगर में टाटमिल से जरीब चौकी जाने वाली सड़क पर हमेशा जाम के झाम सामना करना पड़ता था*
क्षेत्रीय पार्षद और क्षेत्रीय लोगों ने जब ट्रैफिक के उच्च अधिकारियों से इस प्रकरण को बताया
*तो ट्रैफिक की तेजतर्रार महिला डीसीपी आरती सिंह और एडीसीपी शिवा सिंह ने तत्काल नगर निगम के अधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल प्रभाव से यू टर्न बनवाने का कार्य किया*
ट्रैफिक के यू टर्न में जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए मध्य जोन टी आई मनोज सिंह इंटरसेप्टर टी एस आई दीपक तिवारी अफीम कोठी टी एस आई मजीद खान मौके पर रहकर यू टर्न के बारे में जनता को बताते हुए दिखे
*डीसीपी आरती सिंह जी ने आम जनता को जाम के झाम से निजात दिलाने के यू टर्न पर ट्रैफिक के कर्मचारी का होने को संबंधित टी एस आई को आदेशित किया।*
ई रिक्शा चालकों के रोड पर नारेबाजी और ई रिक्शा चालकों के जरीबचौकी रोड पर ई रिक्शा को प्रतिबंधित के बारे में पूछा गया तो डीसीपी आरती सिंह ने बताया कि पहले भी रामादेवी से आईआईटी तक ई रिक्शा प्रतिबंधित था और ई रिक्शा को बन्द नहीं कराया गया है।
*सिर्फ रोड डाय वर्जन किया गया है*
ब्यूरो कानपुर
असरफ जमाल की रिपोर्ट