कानपुर ब्रेकिंग
बॉडी मसाज के नाम पर चल रहा अजीबो गरीब गोरख धंधा
थाना मूलगंज क्षेत्र बना देह व्यापर का अड्डा
आखिर किसके संरक्षण में चल रहा देह व्यापार का गोरख धंधा
थाना मूलगंज क्षेत्र अन्तर्गत होटल बने जिस्म फरोशी का अड्डा
परेड चौराहे स्थित मंदाकिनी होटल के चौथे माले में इलेवन स्टार स्पा सेंटर नाम पर चल रहा देह व्यापार का खेल
होटल मंदाकिनी को इलेवन स्टार स्पा का संचालक गुप्ता ने ले रखा लीज पर
इसके पहले भी गुप्ता का थाना नजीराबाद क्षेत्र में था स्पा सेंटर वहां पर खबर चली तो पुलिस ने की कार्यवाही
दोबारा फिर से चालू किया परेड चौराहे पर स्थित मंदाकिनी होटल में स्पा की आड़ में जिस्म फरोशी का गोरख धंधा
सूत्रों द्वारा फोन कॉल से मसाज के नाम पर किया जाता है सौदा तय होने के बाद शुरू होता है जिस्म फरोशी का खेल
रेट तय होने के बाद ही मिलता है मनचाहा समय और कराई जाती है लड़कियों से पहचान
सोचने वाली बात तो जब है की उसी क्षेत्र के एक पुलिस अधिकारी ने होटल में ले रखा है कमरा
क्या उन पुलिस अधिकारी को नहीं दिखता ये काला धंधा या फिर है कोई और वजह
आखिर क्यों नहीं करता थाना मूलगंज कोई कार्यवाही क्या बेखबर है पुलिस
पूरा मामला थाना मूलगंज के परेड चौराहे के पास किताब मार्केट स्थित मंदाकिनी होटल का।
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज
ब्यूरो चीफ कानपुर
अशरफ जमाल रिपोर्ट