*50 जिलों में प्रभारी सचिवों की हुई नियुक्ति*
अपर्णा अरोड़ा को अजमेर के प्रभारी सचिव की दी जिम्मेदारी, शिवप्रसाद नकाते को
कोटपूतली-बहरोड़ और खैरथल तिजारा की जिम्मेदारी, अजिताभ शर्मा-
अलवर, वैभव गालरिया- श्रीगंगानगर, घनेंद्रभान चतुर्वेदी-बांसवाड़ा, भवानी सिंह
देथा- दौसा, जितेंद्र कुमार सोनी- शाहपुरा, कुलदीप रांका- नागौर, सुबीर कुमार-
बाड़मेर, आनंदी – उदयपुर, करण सिंह – फलौदी, भानूप्रकाश एटरू-
चित्तौड़गढ़, भास्कर ए. सावंत को चूरू की जिम्मेदारी, वी. सरवन कुमार- डीग, वी.पी
सिंह- प्रतापगढ़, दिनेश कुमार – जोधपुर-जोधपुर ग्रामीण, पी. रमेश – धौलपुर,
कुंजीलाल मीणा – बूंदी, नवीन महाजन-भीलवाड़ा, ओमप्रकाश बुनकर – अनूपगढ़, रवि
जैन – झालावाड़, आलोक को जयपुर और जयपुर ग्रामीण जिले की जिम्मेदारी,
आरती डोगरा – दूदू, विश्वमोहन शर्मा-जालोर, शैली किशनानी- सांचोर, डॉ. समित
शर्मा-झुंझुनूं, गायत्री ए राठौड़-जैसलमेर, राजेंद्र विजय-डूंगरपुर, टी. रविकांत-
कोटा, डॉ. जोगाराम- बारां, नवीन जैन को बीकानेर का बनाया प्रभारी सचिव,
*प्रशासनिक सुधार विभाग ने जारी किया आदेश
सवंददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट