जिले के विधानसभा क्षेत्र उदयपुरा में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल के मुख्य आतिथ्य में विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश कार्यक्रम सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे तथा पुलिस अधीक्षक श्री विकास शहवाल भी शामिल हुए राज्यमंत्री श्री पटेल ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज वर्चुअली प्रदेश में 17 हजार करोड़ रू से अधिक के विभिन्न विकास कार्यो को शिलान्यास तथा लोकार्पण किया गया है उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 22.52 करोड़ रू लागत के 113 विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण शिलान्यास किया गया है उदयपुरा विधानसभा की विभिन्न ग्राम पंचायतों में 108 सामुदायिक मंगल भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है जिससे विकास के काम भी दोगुनी गति से हो रहे हैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास के काम किए जा रहे हैं सरकार द्वारा विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश बनाने के साथ ही गरीबों किसानों महिलाओं युवाओं समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिनका लाभ पाकर हितग्राही आर्थिक उन्नति की ओर अग्रसर हैं राज्यमंत्री श्री पटेल ने क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यो और केन्द्र तथा प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं विकास कार्यो का भी उल्लेख किया।
सह संपादक
स्मृति यादव की रिपोर्ट