प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअली रायसेन जिले को 556.50 करोड़ रू से अधिक राशि के 260 विकास कार्यो की दीं सौगातें।
– February 29, 2024
प्रधानमंत्री ने बेगमगंज में 280 करोड़ रू तथा मण्डीदीप में 195 करोड़ रू से बनने वाले विद्युत सब स्टेशन का भी किया शिलान्यास
रायसेन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुरूवार को विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश कार्यक्रम अंतर्गत वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के साथ ही रायसेन जिले में 556.50 करोड़ रू से अधिक राशि के विभिन्न 260 विकास कार्यो का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा मंडीदीप में 195.77 करोड़ रुपए लागत से बनने वाले 400/220/132/33 केव्ही सबस्टेशन और बेगमगंज में 280.2 करोड़ रुपए लागत से बनने वाले 400/220/132/33 केव्ही सबस्टेशन का भी वर्चुअली शिलान्यास किया जाएगा जिले में उदयपुरा सांची सिलवानी तथा मण्डीदीप में विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश अंतर्गत लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सह संपादक
स्मृति यादव की रिपोर्ट