डिंडौरी में भीषण सड़क हादसा,14 लोगों की मौत और 21 घायल,पिकअप वाहन पलटा।
– February 29, 2024
MP Dindori Road Accident: मध्य प्रदेश के डिंडोरी में बड़ा सड़क हादसा (Dindori Road Accident) हुआ है. डिंडोरी के बड़झर घाट पर एक पिकअप गाड़ी के अनियंत्रित होकर पलट जाने से 14 लोगों की मौत हो गई और 21 घायल हो गए. घायलों का इलाज शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने की वजह से हादसा हुआ. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने डिंडोरी जिले में हुई वाहन दुर्घटना में कई अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है. डिंडोरी में भीषण सडक़ हादसा हो गया. पिकअप पलटने से 14 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में 6 पुरुष और आठ महिलाएं शामिल हैं, जबकि 20 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को शहपुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पिकअप में 45 लोग सवार थे. हादसा बिछिया थाना क्षेत्र में गुरुवार (29 फरवरी) तडक़े तीन से चार बजे के बीच हुआ.
पुलिस ने पिकअप मालिक अजमेर टेकाम निवासी करोंदी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक, वाहन अजमेर ही चला रहा था. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम ने बताया कि पिकअप अमाही देवरी गांव से मंडला जिले के मसूर घुघरी गांव गई थी. लौटते समय पिकअप पलटी और 20 फीट नीचे खेत में जा गिरी. अस्पताल में भर्ती घायलों को देखने के लिए मोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री संपतिया उईके, स्थानीय विधायक ओम प्रकाश धुर्वे समेत तमाम नेता पहुंचे हैं.मुख्यमंत्री ने कहा, ‘ घटना में हताहत लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर कैबिनेट मंत्री संपतिया उईके डिंडौरी पहुंच रहीं हैं।
स्मृति यादव की रिपोर्ट