उन्नाव : अधिवक्ताओं पर बिना जांच पुलिस न लिखे मुकदमा : सतीश शुक्ला
उन्नाव एसपी एस एस मीणा से मिले बार एशो. अध्यक्ष सतीश शुक्ला।
बार के पदाधिकारियों के साथ सतीश शुक्ला ने एसपी से की मुलाकात।
अधिवक्ता पर एसपी से जांच के बाद मुकदमा लिखे जाने की मांग की।
अधिवक्ता पर मुकदमा लिखने से पहले बार ऐशो. को करे सूचित : सतीश शुक्ला
एसपी की कार्यशैली संतोषजनक : सतीश शुक्ला
एसपी ने बार एशो. अध्यक्ष व बार पदाधिकारियो की मांगों पर दिया भरोसा व आश्वासन।
ब्यूरो उन्नाव
पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट