*लोकसभा निर्वाचन एवं आकस्मिक परिस्थितियों के द्रष्टिगत दंगा/बलवा नियंत्रण से निपटने के लिए किया गया अभ्यास*
जनपद उन्नाव से है जहा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन एवं आकस्मिक परिस्थितियों व आगामी त्योहारों में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था व समाज में सुरक्षित /भयमुक्त वातावरण बनाने के लिये आज सिद्धार्थ शंकर मीना पुलिस अधीक्षक उन्नाव के नेतृत्व व अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के कुशल पर्यवेक्षण में चांदमारी बट कांशीराम में अधिकारियों /कर्मचारियों के साथ दंगा नियन्त्रण का पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना प्रभारीगण, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन मय पुलिस बल द्वारा विधि विरुद्ध भीड़ को तितर बितर करने के लिये रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले एंटी राइट गन, टियर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के संबन्ध जानकारी साझा करते हुए बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया।
संवाददाता
शुभम शुक्ला की रिपोर्ट