टाइम एंड स्पेस चैनल
सुबह 7:30 बजे की बड़ी खबरें…..*
लखऩऊ- यूपी ने पेश किया भारत का पहला ग्रीन बजट, कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए नई पहल ,पहले के 17 विभागों को ग्रीन टैगिंग देने की हुई शुरूआत , टैगिंग करन के मामले में यूपी पहला राज्य बना.
लखनऊ- चारबाग में ऑटो-टेंपों स्टैंड हुआ शुरू, शहरवासियों को जाम से मिलेगी राहत,शहर में 45 ठहराव स्थल बनाए गए , महापौर सुषमा खर्कवाल ने स्टैंड का शुभारंभ.
लखनऊ- दिन में कई बार गुल हो रही है बिजली, बीबीएयू उपकेंद्र से जुड़े इलाकों के लोग परेशान,विद्युत कटौती से कारोबार भी हुआ प्रभावित , सुबह 11.45 से शाम 6 बजे तक ट्रिपिंग की बनी सूची.
रायबरेली- भारत समाचार की खबर का हुआ असर , आधा दर्जन अज्ञात बदमाशो के विरूद्ध केस ,सभी पर गंभीर धाराओ में दर्ज हुआ मुकदमा ,पीडब्ल्यूडी ऑफिस में बदमाशो ने मचाया था आतंक ,ठेकेदार पर लोहे की रॉड से किया था जानलेवा हमला, पीड़ित ठेकेदार की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया केस, शहर कोतवाली क्षेत्र के पीडब्लूडी आफिस का था मामला.
लखऩऊ- यूपी विधानसभा सत्र का चौथा दिन आज, आज राज्यपाल के अभिभाषण पर होगी चर्चा, धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन में होगी चर्चा, सदन में विपक्ष कर सकता है हंगामा, सरकार ने अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया है, विपक्ष सरकार को घेरने की करेगा कोशिश.
गोंडा – जिले के तीन युवकों की मुंबई में हुई मौत,सिलिंडर से गैस रिसाव बनी दम घुटने की वजह ,शव लेने को परिजन हुए मुंबई को रवाना , करनैलगंज के भैरवनाथ पुरवा के थे निवासी.
कानपुर – अनियंत्रित होकर कार नाले में पलटी , बीएसएफ जवान समेत 6 लोगों की हुई मौत, दो किशोरियों को शीशा तोड़कर निकाला गया बाहर, सिकंदरा थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव का मामला.
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट