फर्रुखाबाद मे कुछ यूँ पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर काले
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाकियू नेता की मौत की खबर जैसे ही हिस्ट्रीशीटर काले ख़ाँ को मिली वाह मौके से फरार हो गया। काले खाँ चार पहिया प्राइवेट गाड़ी बुक करके फर्रुखाबाद जा पहुंचा । पुलिस ने सर्विलांस की मदद से काले को छोड़कर वापस आये गाड़ी चालक को रात करीब 9:00 बजे पकड़ा। जिसके बाद पुलिस,वाहन चालक को वापस ले गई वहीँ पीछे एसओजी की टीम चलती रही। ड्राइवर जब वापस उसी स्थान पर पहुंचा जहां पर उसने हिस्ट्रीशीटर काले खां को छोड़ा था। पुलिस की तत्परता काले खां को पकड़ लिया गया और फर्रुखाबाद से पकड़ कर रात करीब 3:00 बजे उन्नाव ले आयी। इसके बाद से पुलिस लगातार पूछताछ करने मे जुटी रही।
काले की गिरफ्तारी को फर्जी मानते रहे परिजन
सूत्र के अनुसार देर रात हुई हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी को लेकर परिजन पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी को फर्जी मानते रहे और पुलिस से पकडे गए काले को देखने की मांग पर अड़े रहे। किसी तरह पुलिस के एक अधिकारी द्वारा परिजनों को काले की गिरफ्तारी का वीडियो व फोटो दिखाई जाने की बात पर परिजन काले को गिरफ्तारी को लेकर संतुष्ट हुए।
डीएम से मिले आश्वासन के बाद अंतिम संस्कार को परिजन हुए राजी
भाकियू नेता के शव को देख मृतक के परिजन हिस्ट्रीशीटर का एनकाउंटर करने व उसका घर गिराने के बाद ही शव का अंतिम संस्कार करने की बात पर अड़े रहे। वहीं डीएम के निर्देश पर एसडीएम सदर व सीओ सिटी ने परिजनों को समझाया और मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद, नौकरी, लापरवाह पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई समेत सरकारी मदद का आश्वासन दिया। जिसके बाद परिजन अंतिम संस्कार को राजी हुए।
ब्यूरो रिपोर्ट