*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*09- जनवरी- मंगलवार*
*1* पीएम मोदी वाइब्रेंट गुजरात समिट में भाग लेने अहमदाबाद पहुंचे, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
*2* गुजरात में आज रोड शो करेंगे पीएम मोदी, यूएई के राष्ट्रपति भी होंगे साथ; गांधीनगर में ग्लोबल समिट का करेंगे उद्घाटन
*3* भारत जोड़ो न्याय यात्रा को मणिपुर में अभी मंजूरी नहीं, वेणुगोपाल बोले- सरकार इसका राजनीतिकरण न करे, यात्रा का मकसद नफरत खत्म करना है
*4* विश्व पर्यटन पर दिखा ‘मोदी मैजिक’, गूगल सर्च पर लक्षद्वीप ने रचा इतिहास; बीस सालों का उच्चतम स्तर का रिकॉर्ड छुआ
*5* शेख हसीना जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई, बोले- साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध
*6* उनकी उम्र हो गई है, लेकिन अभी भी वह बच्चे हैं’, राहुल गाँधी की न्याय यात्रा पर किरण रिजिजू का तंज
*7* महाराष्ट्र में सीट बंटवारे पर लगेगी मुहर! 14-15 जनवरी को बड़ी बैठक, सोनिया, खड़गे, शरद और उद्धव रहेंगे मौजूद
*8* I.N.D.I.A: कांग्रेस और AAP के बीच पहली बैठक में दिल्ली सुलझा, अन्य राज्यों में सीट बंटवारे का पेंच दूसरे राउंड में करेंगे हल
*9* शिवराज सिंह चौहान का फिर छलका दर्द, कहा- ‘CM पद से हटे तो होर्डिंग से फोटो भी गायब
*10* शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “यहां कई लोग ऐसे भी हैं जो रंग देखते हैं. मुख्यमंत्री है तो भाई साहब, आपके चरण तो कमल के समान हैं, कर कमल हो जाते हैं. पद से हटे तो होर्डिंग के फोटो ऐसे गायब होते हैं, जैसे गधे के सिर से सींग.” राजनीति को पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “ये मजेदार क्षेत्र है.
*11* हार के बाद सुरेंद्रपाल टीटी का मंत्री पद से इस्तीफा, कांग्रेस प्रत्याशी ने 11 हजार वोटों से हराया; MLA चुने जाने से पहले मंत्री बनाए गए थे
*12* डिप्टी CM शिवकुमार बोले- आखिर हम भी हिंदू हैं, रोज करता हूं भगवान राम की पूजा, 22 जनवरी को कर्नाटक के सभी मंदिरों में पूजा का आदेश
*13* बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का काम पूरा, गुजरात-महाराष्ट्र में प्रोजेक्ट के सिविल कॉन्ट्रैक्ट भी दिए, सूरत-बिलिमोरा के बीच सबसे पहले चलेगी
संवाददाता
राहुल द्विवेदी को रिपोर्ट