शराब पीने का युवतियों पर पड रहा दुष्प्रभाव
कानपुर नगर, सोसाइटी योग ज्योति इंडिया व पीपल लाइफ सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में शीर्षक युवतियों में बढता शराब का प्रचलन तथा स्वस्थ परिवार के लिए एक बडी बाधा विषयर पर वेबीनार का आयोजन किया गया, जिसमें योग अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने शराब बो बडा खतरा बताते हुए कहा कि वर्तमान में शराब का प्रचलन युवतियों में बढता जा रहा है।
ज्योति बाबा ने कहा कि आज युवतियां अपनी फीलिंग्स को अपने दिल की बातों को शराब पीने के बाद खुलकर करती है। आज बडी-बडी पार्टियों ेंद ारू पीना आम हो गया है और यदि पार्टी का हिस्सा युवतियां भी है तो वह भी दारू अवश्य पीती है। बताया कि दारू का लडकियों कें शरीर पर अगल ही रिएक्शन होता है। शराब से बडा ाता कार्डियोमायोपैथी का होता है, क्योंकि ल्कोहल इनटेक से आपकों हाइपरटेंशन की समस्या होती है और हार्ट की नसे ज्यादा कमजोर हो जाती है। समाजसेवी दीप कुमार मिश्रा ने कहा कि वर्ल्ड ओबेसिटी फेडरेशन की रिपोर्ट में यह चेतावनी है कि 2035 तक दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी मोटापे का शिकार हो जायेगी, जिसका एक प्रमुख कारण शराब है। हेल्थ इंडिया के अध्यक्ष डा0 आरपी भसीन ने कहा अल्कोहल के सेवन से आपके मासिक धर्म चक्र में भी प्रभाव पड सकता है और यह ब्रेस्टकैंसर का कारण भी बन सकता है। शराब सेवन से गर्भपात, स्टिल बर्थ और समय से पहले प्रसव का खतरा बढने के साथ लीवर रोगा का खतरा अधिक होता है। शराब के सेवन से यौन हिंसा बढ सकती है साथ ही गर्भावस्था के दौरान किसी भी समय शराब का सेवन सुरक्षित नही है। गिरीश मिश्रा ने कहा आज शादी के एक साल के अंदर कई परिवार टूटते नजर आते है, जिसके पीछे कारण शराब ही होती है। कार्यक्रम में राजेश गुप्ता, विकास गौड, मनोज गुप्ता, प्रदीप विश्नोई, गता पाल आदि उपस्थित रहीं।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट