लायर्स एसोसिएशन फरवरी मे होंगे चुनाव
डीएवी कालेज में होगा लायर्स एसोसिएशन का चुनाव, 10 जमा कराया जायेगा सदस्यता शुल्क।
24 जनवरी को होगा अंमित मतदाता सूची का प्रकाशन, 18 जनवरी को ली जायेगी मतदाता सूची पर आपत्तियां।
फोटो न0- 004
कानपुर नगर, लायर्स एसोसिएशन के होने वाले चुनाव डीएवी कॉलेज में सम्पन्न कराये जायेगे। अभी चुनाव की तिथी सुनिश्चित नही हुई है लेकिन मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा बताया गया कि 12, 13 व 14 फरवरी में किसी एकदिन चुनाव कराये जायेंगे।
लायर्स एसोसिएशन के चुनाव फरवरी माह में सम्पन्न कराये जायेगे। इस सम्बन्ध में मुख्य चुनाव अधिकारी सोमेन्द्र शर्मा ने बताया कि एल्डर्सकमेटी द्वारा मतदान के लिए पांच तिथिया तय की थी और पुलिस प्रशासन की मंजूरी मिलने के बाद इन्ही में से किसी एक तिथि को चुनाव कराये जायेगे। उन्होने बताया कि चुनाव डीएवी कॉलेज में होगे तथा 10 जनवरी तक सदस्यता शुल्क जमा कराये जाने के साथ ही 24 जनवरी को अंतिम मतदाता सूचना का प्रकाश किया जायेगा। बताया कि मतदान 12, 13, या 14 फरवरी में किसी एक दिन कराया जायेगा। 18 जनवरी को मतदाता सूची पर आपत्तियां ली जायेगी और आपत्तियों का निस्तारण 22 जनवरी को किया जायेगा, इसके साथ ही नामांकन पत्रों की बिक्री 31 जनवरी तथा एक फरवरी को लायर्स एसोसिएशन कार्यालय से होगी। तीन व पांच फरवरी को एसोसिएशन कार्यालय में ही दुपहर 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन कार्य सम्पन्न होगा। उन्होने बताया कि प्रश्ज्ञासन द्वारा तय की गयी चुनाव की तिथि के अनुसार आवश्यकता पर नामांकन तिथियों में बदलाव संभव हो सकता है साथ ही चुनाव की तिथि और नामांकन तिथि मं एक सप्ताह का अंतर रखा जायेगा।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट