एचबीटीयू विश्वविधालय का तैयार होगा अपना ऊर्जा स्टेशन
विश्वविधालय की बिजली सम्बन्धित अवश्यताओं को पूरा करेगा यह प्लांट
केंद्र सरकार के राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत की गयी है बजट की मांग
नए शिक्षण सत्र में विदेशी छात्र-छात्राओ को भी दिया जायेगा प्रवेश
कानपुर नगर,अरकोर्ट बटलर प्रौधोगिकी विश्वविधालय(एचबीटीयू) में इंटरनेशलन छात्रावास के सथ ही अन्य शौक्षिक गतिविधियों के विस्तार के लिए योजनाओं का खाका तैयार कर लिया है और अब विश्वविधालय में नया कंप्यूटर सेंटर, इंटरनेशनल छात्रावास, फार्मेसी, आर्किटेक्चर स्कूल भवन के साथ ही विश्वविधालय का अपना सौर ऊर्जा स्टेशन तैयार किया जायेगा, जिसके लिए विश्विधालय द्वारा केंद्र सरकार के राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के अंतर्गत बजट की मांग की गयी थी।
एचबीटीयू विश्वविधालय द्वारा जहां विदेशी छात्र-छात्राओं को प्रवेश प्रदान करने का निर्णय लिया है तो वहीं शैक्ष्ज्ञिक ढांचे के विस्तार की भी योजना बनाई है, लेकिन उससे पहले आधार भूत सुविधाओं का ढांचा विस्तारित करने क कार्य योजना पर ध्यान दिया जा रहा है। कुछ समय सम्पन्न हुई विश्वविधालय की विधा परिषद बैठक में अंतरार्ष्ट्रीय छा-छात्राओं को विभिन्न पाठ्क्रमों में प्रवेश देने पर चर्चा की गयी आर इस पर सैद्धांतिक सहमित की बन चुकी है। इससे पहले विश्वविधालय में शैक्षिक गतिविधियों के विस्तार के लिए लगभग 163 करोड क विकास योजनाओं का खाका तैयार किया जा चुका है, जिसके अंतर्गत विश्विधालय परिसर में अलग से 25 करोड रूपये से इंटरनेशनल छात्रावास बनाया जायेगा, तो वहीं साढे छह करोड से विश्वविधालय द्वारा अपना सौर ऊर्जा स्टेशन बनवाया जायेगा, जिससे विश्वविधालय की सभी बिजली की आवश्यकताओं को पूर्ण किया जायेगा। इसके साथ ही 50 करोड रूपये से फार्मेसी तथा आर्किटेक्चर विधालय भवन पर खर्च किया जायेगा। प्रस्तावित विकास योजनाओं में लगभग 29 करोड की लागत से नया कंम्प्यूटर सेंटर भी बनाया जायेगा। बताया जाता है कि वर्तमान में उच्च शिक्षा के लिए अंतर्रार्ष्ट्रीय स्तर के इंफ्रास्ट्रक्चर जरूरी है और इसके लिए विश्वविधालय ने विभिन्न आधारपूभ संरचनाओं को मजबूत करने की दिशा में भी कार्य प्रारम्भ कर दिया है।
एचबीटीयू विश्वविधालय का तैयार होगा अपना ऊर्जा स्टेशन
Leave a comment
Leave a comment