कानपुर: बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य से छेड़छाड़, क्लर्क ने केबिन में घुसकर की अभद्रता; FIR दर्ज
डिस्ट्रिक हेड। राहुल द्विवेदी
कानपुर । महानगर के चकेरी थाना क्षेत्र से गुरु-शिष्य की परंपरा और शिक्षण संस्थान की गरिमा को शर्मसार करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ के श्रीमती जमुना देवी बालिका इंटर कॉलेज में तैनात एक दबंग क्लर्क ने स्कूल की महिला प्रधानाचार्य के साथ उनके ही कार्यालय में घुसकर छेड़छाड़ और बदसलूकी की। आरोपी ने विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आपराधिक छवि का दिखाता था डर
पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि स्कूल का प्रधान लिपिक (क्लर्क) पंकज कुमार पांडेय पिछले काफी समय से उन पर अनुचित दबाव बना रहा था। वह अक्सर अपनी कथित आपराधिक छवि का हवाला देकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। आरोपी प्रधानाचार्य को डराने के लिए कहता था कि वह अपनी सगी भाभी की हत्या के आरोप में 14 महीने जेल की सजा काट चुका है, इसलिए उसे कानून का कोई डर नहीं है। वह अक्सर कहता था कि जो उसका विरोध करेगा, उसका अंजाम बुरा होगा।
केबिन में घुसकर की शर्मनाक हरकत
घटना वाले दिन, आरोपी पंकज कुमार पांडेय ने सारी मर्यादाएं लांघ दीं। आरोप है कि जब प्रधानाचार्य अपने केबिन में कार्य कर रही थीं, तभी आरोपी जबरन अंदर दाखिल हो गया। उसने वहां मौजूद फाइलों को फेंक दिया और प्रधानाचार्य के साथ अश्लील हरकतें करते हुए उन पर झपट पड़ा। प्रधानाचार्य ने खुद को बचाने के लिए शोर मचाया, जिसे सुनकर स्कूल के अन्य स्टाफ सदस्य और शिक्षिकाएं दौड़कर मौके पर पहुँचे। सहकर्मियों को आता देख आरोपी ने अपना आपा खो दिया और सभी के सामने प्रधानाचार्य को भविष्य में बदनाम करने और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकला।
स्टाफ और छात्राओं में आक्रोश
बालिका इंटर कॉलेज जैसी जगह पर इस तरह की घटना से स्टाफ और छात्राओं में भारी आक्रोश और असुरक्षा का माहौल है। घटना के बाद पीड़िता ने थाने पहुँचकर आपबीती सुनाई। शिक्षिकाओं का कहना है कि आरोपी का व्यवहार स्कूल में पहले भी संदिग्ध रहा है, लेकिन जेल जाने की बात कहकर वह सभी को डराकर रखता था।
एडिशनल डीसीपी का बयान
कानपुर कमिश्नरेट की एडिशनल डीसीपी (पूर्वी) अंजलि विश्वकर्मा ने बताया कि प्रधानाचार्य की तहरीर के आधार पर आरोपी क्लर्क पंकज कुमार पांडेय के विरुद्ध छेड़छाड़, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस की एक टीम साक्ष्य जुटाने के लिए स्कूल भेजी गई है। आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि महिला सुरक्षा से जुड़े इस मामले में कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




