*उन्नाव में नूडल्स बनाने के कारखाने में भीषण आग।*
उन्नाव में नूडल्स बनाने के कारखाने में भीषण आग
मकान के अंदर चल रहा था नूडल्स बनाने का कारोबार।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका।
आग में लाखों रुपये का सामान जलकर राख।
धुएं का गुबार देख इलाके में मची अफरा-तफरी।
सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू।
सदर कोतवाली क्षेत्र के हिरन नगर वार्ड नंबर 4 का मामला।
*अस्तित्व कुशवाहा संवाददाता*




