कानपुर
*बार काउंसिल चुनाव में इस बार फ़िर अंकज मिश्रा अधिवक्ताओं की बन रहे पहचान*
*चार चरणों में होंगे चुनाव, तो वहीं शहर के अधिवक्ताओं की आवाज़ बनने वाले अंकज मिश्रा बने अधिवक्ताओं की पहली पसंद बनते दिख रहे हैं*
*बार काउंसिल के चुनाव जनवरी 2026 में चार चरणों में कराए जाएंगे। चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए दो उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों को चुनाव अधिकारी नियुक्त करने पर सहमति बनी है*।
*पूर्व में हुई बैठक में यह भी फैसला हुआ था कि AIBE-19 उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों को Certificate of Practice (COP) शीघ्र जारी किए जाएंगे। जिन अधिवक्ताओं का COP समाप्त हो चुका है, उन्हें नवीनीकरण के निर्देश दिए गए हैं ताकि वे मतदाता सूची में शामिल हो सकें। बार काउंसिल ने स्पष्ट किया कि नवीनीकृत COP डाक के माध्यम से जल्द भेजे जाएंगे*।
*इधर, पूर्व उपाध्यक्ष व सदस्य रहे अंकज मिश्रा अधिवक्ताओं की मजबूत पसंद बनकर उभरे हैं। युवा अधिवक्ताओं का कहना है कि अंकज मिश्रा हमेशा अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान में आगे रहे हैं और अधिवक्ता कल्याण निधि के लिए धनराशि स्वीकृत कराकर हितों की रक्षा की है*।
*इसी भरोसे के साथ इस बार भी उन्होंने सदस्य पद के लिए ज़ोरदार दावेदारी पेश की है,बार में उनका समर्थन लगातार मज़बूत होता दिख रहा है*।
डिस्टिक हेड।
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




