*कानपुर
kanpur: नवाबगंज थाना पुलिस की संवेदनहीनता और लापरवाही एक बार फिर सवालों के घेरे में है। एनआरआई सिटी में 9वें माले से गिरकर किशोर प्रखर त्रिवेदी की मौत के बाद पीड़ित मां बोस्की त्रिपाठी ने आरोप लगाया है कि तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने आंखें मूंद लीं और मामले को जानबूझकर दबाने की कोशिश की।*
मृतक की मां और नाना डॉ. आर.एन. त्रिपाठी थाना पुलिस की कार्यशैली से इस कदर क्षुब्ध हैं कि न्याय की आस में अब पुलिस कमिश्नर के दरवाजे पर दस्तक देने को मजबूर हैं। परिजनों का साफ कहना है कि अगर यही पुलिसिंग है तो आम आदमी न्याय कहां जाए?*
परिवार अपने अधिवक्ता और मायके पक्ष के साथ कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करेगा। यह मामला अब सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि कानपुर पुलिस की जवाबदेही और कार्यप्रणाली पर सीधा सवाल बन चुका है।
डिस्टिक हेड।
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




