विद्यार्थियों को शैक्षणिक, नैतिक एवं व्यावसायिक दृष्टि से सशक्त बनाना: डॉ मौर्या*
कानपुर नगर, चंद्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर के कृषि महाविद्यालय में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए आयोजित दीक्षारंभ–सह–ओरिएंटेशन कार्यक्रम का पाँचवाँ दिन अत्यंत सार्थक एवं प्रेरणादायी वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. सी. एल. मौर्य के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में किया गया।कार्यक्रम के प्रथम वक्ता विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय से संबंधित नियमों व अनुशासनात्मक व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। साथ ही उन्होंने अध्ययन प्रणाली, मूल्यांकन प्रक्रिया, परीक्षा प्रणाली एवं शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला।
वक्ता कृष्णवीर सिंह शाक्य ने विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रभावी तैयारी रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की। डॉ. सी. एल. मौर्य ने कहा कि दीक्षारंभ कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को शैक्षणिक, नैतिक एवं व्यावसायिक दृष्टि से सशक्त बनाना है, ताकि वे विश्वविद्यालय जीवन के साथ-साथ भविष्य की चुनौतियों के लिए स्वयं को तैयार कर सकें। उन्होंने वक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों से प्राप्त मार्गदर्शन को अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकगण, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में नवप्रवेशित विद्यार्थी उपस्थित रहे। पाँचवें दिन के सत्रों ने विद्यार्थियों को अनुशासित, लक्ष्यपूर्ण एवं सफल शैक्षणिक जीवन की दिशा में प्रेरित किया।
विद्यार्थियों को शैक्षणिक, नैतिक एवं व्यावसायिक दृष्टि से सशक्त बनाना: डॉ मौर्या*
Leave a comment
Leave a comment




