दहशत का राज! कानपुर में खूनी खेल से पहले 3 किलो चांदी लूट ले गए नकाबपोश!
डिस्ट्रिक हेड। राहुल द्विवेदी।
🚨 सुरक्षा ‘वेंटिलेटर’ पर! जरौली फेस-2 में बेखौफ चोरों का ‘घातक’ वार!
कानपुर (ज़रौली): कानपुर की सुरक्षा व्यवस्था पर सबसे बड़ा सवाल! जरौली फेस-2 इलाके में देर रात तीन बेखौफ नकाबपोश चोरों ने ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाकर खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। जब शहर सो रहा था, तब इन शैतानों ने शटर तोड़ा और 3 किलो चांदी के कीमती गहने मिनटों में गायब कर दिए!
हैरानी की बात यह है कि चोर यहीं नहीं रुके! वे दुकान में रखी तिजोरी को काटने की बड़ी साजिश रच रहे थे! लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया—तभी सड़क पर हुई थोड़ी सी हलचल ने चोरों के इरादों पर पानी फेर दिया और वे भाग खड़े हुए!
📹 CCTV में कैद ‘जुर्म’ का भयानक मंजर!
चोरी की यह पूरी दुस्साहसिक वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में साफ-साफ कैद हो गई है। फुटेज में नकाबपोशों की हर एक हरकत देखी जा सकती है—कैसे वे आराम से दुकान में दाखिल हुए और लाखों का माल समेटकर फरार हो गए!
व्यापारियों का ‘गुस्सा’ सातवें आसमान पर!
इलाके में लगातार हो रही चोरियों से व्यापारियों में जबरदस्त दहशत है। उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस अब सिर्फ सीसीटीवी फुटेज देखने का काम कर रही है! क्या कानपुर पुलिस इस बेखौफ गैंग को जल्द पकड़ पाएगी? या ये चोर अगली बड़ी वारदात को अंजाम देकर शहर को फिर दहलाएंगे?
पुलिस ने सिर्फ भरोसा दिलाया है, लेकिन व्यापारी जानना चाहते हैं—उनका माल कब वापस मिलेगा?




