*छत्तीसगढ़ की उभरती स्वर कोकिला भूमि सागर का ऑनलाइन कराओके प्रतियोगिता में नायाब प्रदर्शन*

*सप्त सुरम ट्रस्ट द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में 50 प्रतिभागियों के बीच चमका रायपुर का सितारा*
सुनील चिंचोलकर
रायपुर, छत्तीसगढ़। सप्त सुरम ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित ऑनलाइन कराओके गायन प्रतियोगिता में रायपुर की उभरती गायिका एवं चहुमुखी प्रतिभा की धनी भूमि सागर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 कलाकारों के बीच दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विशेष मेश्राम ने प्रथम स्थान हासिल किया।
बचपन से ही संगीत की दुनिया में कदम रखने वाली भूमि को गायन विरासत में मिला है। उनके पिता जेलन सागर, जो रायपुर के विख्यात गायक हैं, हमेशा उनके प्रेरणास्रोत रहे हैं। पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए भूमि प्रदेश में एक के बाद एक उपलब्धियाँ हासिल कर रही हैं और खूब वाहवाही लूट रही हैं।
भूमि की पसंदीदा सिंगर्स लता मंगेशकर और श्रेया घोषाल हैं। उनके पिता जलन सागर बताते हैं— “मुझे देखकर भूमि ने गायकी सीखी। पिछले तीन-चार सालों से वह एच.डी. चक्रवर्ती सर की संगीत क्लास में जाकर गायन की बारीकियाँ सीख रही है।”
वर्ष 2022 में राजधानी रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ वॉइस प्रतियोगिता में भूमि के शानदार प्रदर्शन से एच.डी. चक्रवर्ती बेहद प्रभावित हुए। उनकी आवाज़ सुनकर उन्होंने भूमि को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इसके बाद 2023 में स्वर सप्तक के आयोजक उदय दास ने भूमि को अपने बैनर तले गाने का अवसर प्रदान किया, जिससे उनकी संगीत यात्रा को नई दिशा मिली।




