🇮🇳⚓ #IndianNavy ने जारी रखा #OpSagarBandhu मिशन…
🇮🇳 भारत ने श्रीलंका में चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों की मदद के लिए INS Gharial, LCU 54, LCU 51 और LCU 57 को तैनात किया है। लगभग 1,000 टन राहत सामग्री लेकर पहुँचे LCU 54, LCU 51 और LCU 57 ने 07 दिसंबर 2025 को कोलंबो में श्रीलंकाई अधिकारियों को आवश्यक सहायता सामग्री सौंप दी है।
INS Gharial 08 दिसंबर को त्रिंकोमाली पहुँचकर इस मानवीय मिशन को आगे बढ़ाएगा।
यह पहल भारत–श्रीलंका के मजबूत संबंधों और IOR देशों को समय पर मदद प्रदान करने की भारतीय नौसेना की प्रतिबद्धता को दर्शाती है — जो भारत सरकार की #Mahasagar




