*थाना बेकनगंज अपडेट*
*फिल्म ताजमहल का प्रोड्यूसर इरशाद आलम चढ़ा पुलिस के हत्थे*
*इरशाद आलम चर्चित फिल्म ताजमहल का प्रोड्यूसर है*
*वर्तमान में टेनरी का संचालन करता है*
*इरशाद आलम ने बेकनगंज के कारोबारी से हड़प लिए 3 करोड़ 30 लाख रुपए*
*पुलिस कर रही थी इरशाद आलम व अनवर शेख उर्फ रेहान की तलाश*
*अभियुक्त इरशाद आलम व अनवर शेख उर्फ रेहान को प्रयागराज से किया गिरफ्तार.*
*अभियुक्त इरशाद आलम के विरुद्ध पहले से एक दर्जन मुकदमे*
*इरशाद आलम पहले भी ईडी व सीबीआई के द्वारा मुकदमें में जा चुका है सलाखों के पीछे।*
*अभियुक्तों के पास से 7 अदद मोबाइल,16 अदद अलग अलग बैंकों के डेविड कार्ड,25180 रुपए नगद व एक अदद वेन्यू कार बरामद.*
*अभियुक्त इरशाद आलम व अनवर शेख उर्फ रेहान को अग्रिम विधिक कार्यवाही के उपरांत भेजा जा रहा है न्यायालय.*
*प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद मतीन खान के नेतृत्व में उप निरीक्षक मंज़र अब्बास, करनपाल सिंह,बिजेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल इबरार हुसैन व कांस्टेबल आलोक कुमार ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया.
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




