कानपुर
*मूकबाधिर बच्ची “खुशी” की जिंदगी बदल गई,,हजरतगंज पुलिस की तत्परता और CM योगी की संवेदनशीलता से पूरा हुआ उसका सपना*!
*कानपुर से अकेले सीएम योगी से मिलने निकली मूकबाधिर बच्ची खुशी को रात्रि गश्त के दौरान हजरतगंज थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने सुरक्षित थाने पहुँचाया। ट्रांसलेटर की मदद से पता चला कि बच्ची योगी आदित्यनाथ जी की बनाई पेंटिंग लेकर सीधे उनसे मिलने आई है*।
*इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने वादा निभाते हुए खुशी की मुलाकात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कराई। बच्ची ने इशारों में अपनी पीड़ा बताई, जिसके बाद CM ने तुरंत आदेश दिए*
*लखनऊ में रहने की व्यवस्था*
*मेदांता अस्पताल में पूरा इलाज*
*“बच्ची की आवाज सुननी है, करोड़ों भी लगें तो सरकार देगी”CM योगी*
*इंस्पेक्टर विक्रम सिंह की संवेदनशीलता और मुख्यमंत्री योगी की पहल ने खुशी के चेहरे पर लौटाई दोगुनी मुस्कान
डिस्टिक हेड




