थाना कोहना अपडेट
मिशन शक्ति 5.0 का एक्शन शुरू
दबोचा गया महिला उत्पीड़न से संबंधित आरोपी.
पकड़ा गया आरोपी नवीन नगर निवासी दीपक गौतम है.
रितु गौतम की तहरीरी सूचना पर अभियुक्त दीपक को किया गया गिरफ्तार.
अभियुक्त दीपक को धारा 123/69/351(3)/115(2) बीएनएस के तहत अग्रिम कानूनी कार्यवाही के उपरांत भेजा जा रहा है न्यायालय.
थानाध्यक्ष विनय कुमार तिवारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक शैकी त्यागी, पी के सागर, महिला उप निरीक्षक काजल पाटकार व कांस्टेबल अंकित चौधरी ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया.
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




