उन्नाव पंचायत चुनाव: भारतीय सभ्यता पार्टी समर्थित प्रत्याशी ने निकाली भव्य रैली, दिखाया दमखम।
उन्नाव मे आगामी पंचायत चुनाव को लेकर जनपद में राजनीतिक सरगर्मी तेज़ हो गई है। भावी प्रत्याशियों ने अपने-अपने समर्थकों के साथ ताक़त का प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।
इसी कड़ी में सिकंदरपुर सरोसी द्वितीय क्षेत्र से भारतीय सभ्यता पार्टी समर्थित जिला पंचायत प्रत्याशी संजय लोधी ने रविवार को भव्य रैली का आयोजन किया। सैकड़ों गाड़ियों के काफिले और ढोल-नगाड़ों के साथ रैली दर्जनों गाँवों से होकर गुज़री। इस दौरान प्रत्याशी ने ग्रामीणों से पार्टी समर्थित उम्मीदवार को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।
रैली में भारतीय सभ्यता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार लोधी, राष्ट्रीय संयोजक वीरेंद्र कुमार, जिला अध्यक्ष भगवत प्रसाद राजपूत, पवन कुमार लोधी और सक्रिय कार्यकर्ता राकेश कुमार लोधी सहित हजारों कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए।
भारी भीड़ और जोशपूर्ण माहौल में निकली इस रैली ने क्षेत्र में चुनावी हलचल और तेज़ कर दी है। ग्रामीणों में भी आगामी पंचायत चुनाव को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।




