ट्रेन हादसे में पति की मौत पर ससुराल पहुंची पत्नी के साथ की ससुराल वालों ने की मारपीट, पीड़िता पत्नी ने पुलिस में तहरीर देकर न्याय की लगाई गुहार
खबर उन्नाव से है जहां माखी थाना क्षेत्र के बिरची में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पीड़िता आसिया के पति की ट्रेन दुर्घटना में मृत्यु हो गई। इसके बाद जब पीड़िता आसिया अपने परिवार के साथ ससुराल से वापस लौट रही थी, तो उनके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता आसिया ने अपनी शिकायत में बताया है कि 1 अक्टूबर को उन्हें ससुराल से फोन आया कि उनके पति दिलशाद की ट्रेन दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। इस सूचना के बाद पीड़िता अपने परिवार के साथ ससुराल पहुंची, जहां उनके साथ मारपीट की गई। महिला ने पुलिस को फोन कर शिकायत दर्ज कराई और मेडिकल जांच के लिए अस्पताल पहुंची। महिला के परिजनों को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें जिला अस्पताल उन्नाव ले जाया गया। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की मांग की है अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले की जांच कर आखिर क्या कार्यवाही करती है।
बाइट – नसीम बानो पीड़िता की मां
रिपोर्टर :- अस्तित्व कुशवाहा उन्नाव संवाददाता




