*शिवम की अर्धशतकीय पारी से क्रांतिकारी ब्लू फाइनल में*
आज कानपुर वाले क्रांतिकारी संगठन द्वारा आयोजित क्रांतिकारी प्रीमियर लीग के अंतिम सेमीफाइनल मैच में क्रांतिकारी ब्लू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया ।पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रांतिकारी रेड ने निर्धारित 15 ओवरों में 7 विकेट खोकर 116 रन बनाए । रेड टीम की ओर से पुनीत शुक्ला ने 57,करन ने 20 रनों का योगदान दिया। ब्लू टीम की ओर से सौरभ राय तथा राघवेंद्र सिंह ने 3-3 विकेट हासिल किये। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी क्रांतिकारी ब्लू टीम की ओर से शिवम शुक्ला ने 50 तथा सौरव राय ने 43 रन बनाते हुए टीम को एक तरफा 6 विकेट से जीत में योगदान दिया। आज के मुख्य अतिथि आनंद टीवी के सीईओ बृजेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि कानपुर की पावन भूमि पर इस तरह की लीग का आयोजन एक परिवर्तनकारी कदम है, जो समाज के सभी लोगों को एकजुट करने का काम कर रही है। मैन ऑफ़ द मैच सौरभ राय,बेस्ट बैट्समैन शिवम शुक्ला,बेस्ट बॉलर ऑफ़ द मैच राघवेंद्र,फाइटर ऑफ़ द मैच पुनीत शुक्ला,फेयर प्लेयर ऑफ़ द मैच सौरभ त्रिवेदी रहे।इस अवसर पर संगठन अध्यक्ष आशीष मिश्रा, गोपेंद्र सिंह भदौरिया ,पवन मिश्रा ,शैलेंद्र गुप्ता ,रवि यादव ,करिश्मा वर्मा ,गुरप्रीत ,गोपाल, अजय, सुनील आदि उपस्थित रहे।
*शिवम की अर्धशतकीय पारी से क्रांतिकारी ब्लू फाइनल में*
Leave a comment
Leave a comment




