*मिशन शक्ति अभियान के तहत उर्वशी को एक दिन के लिए पुलिस अधीक्षक उन्नाव का दिया गया कार्यभार*
उन्नाव। मिशन शक्ति अभियान के पांचवे चरण के तहत आज पुलिस अधीक्षक उन्नाव जय प्रकाश सिंह द्वारा कक्षा 12 की छात्रा उर्वशी मोहन को एक दिन के लिए पुलिस अधीक्षक का कार्यभार दिया गया। इस दौरान उर्वशी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई की और प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देश दिए पुलिस अधीक्षक उन्नाव ने उर्वशी को पुलिस के कार्यों की बारीकियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, प्रेमचंद अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी और दीपक यादव क्षेत्राधिकारी नगर उपस्थित रहे। उर्वशी ने पुलिस अधीक्षक के तौर पर पुलिस कार्यालय की सभी शाखाओं का निरीक्षण किया और कार्यप्रणाली को परखा। इस कार्यक्रम में डॉ० आशीष श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श समिति का विशेष योगदान रहा। उर्वशी के इस अनुभव से उन्हें पुलिस विभाग के कार्यों और जिम्मेदारियों के बारे में जानने का अवसर मिला। मिशन शक्ति अभियान के तहत इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करके पुलिस विभाग महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाने और उन्हें समाज में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का प्रयास कर रहा है। उर्वशी के इस अनुभव से उन्हें अपने भविष्य के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी। इस कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस विभाग ने उर्वशी को पुलिस विभाग के कार्यों और जिम्मेदारियों के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया। इस तरह के कार्यक्रमों से छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे अपने अधिकारों के प्रति सजग हो जाती हैं।
*पंकज श्रीवास्तव ब्यूरो*




