ब्रेकिंग न्यूज़ कालपी: झमाझम बारिश में सर्विस लेन हुआ लबालब, यात्री और वाहन बेहाल
ब्यूरो चीफ जालौन – शैलेन्द्र सिंह तोमर
कालपी: गरज और चमक के साथ हुई झमाझम बारिश ने दुर्गा मंदिर चौराहे के समीप यात्री प्रतीक्षालय के सामने की सर्विस लेन को पूरी तरह लबालब कर दिया। अव्यवस्थित यात्री प्रतीक्षालय के कारण यात्री बारिश में भीगने को मजबूर हो गए।
सर्विस लेन में दो पहिया, चार पहिया और ई-रिक्शे के कई चक्के जलभराव में डूबते दिखे। वहीं, खड़े ट्रकों के कारण कई बाइक सवार बाल-बाल बच गए।
फुल पावर चौराहे पर ओवरब्रिज के पास सर्विस लेन में ओवरब्रिज के ओवरफ्लो से प्रभावित गड्ढों में मरम्मत के नाम पर मिट्टी से की गई पैचिंग की खुली पोल साफ दिखी। हाइवे पर कई जगह जलभराव ने दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ा दी, जिससे लोगों ने भारी आक्रोश जताया।
हालांकि सुहावने मौसम और झमाझम बारिश में नवयुवक खासकर मौसम का लुफ्त उठाते दिखे।
आज अष्टमी के दिन देवी मां के भक्तों ने मंदिर में पहुंचकर विशेष पूजा-अर्चना की। बारिश के बावजूद श्रद्धालु पूजा और भजन-कीर्तन में शामिल होते दिखे।
इसके अलावा, तहसील परिसर के ट्रांसफार्मर पर बिजली गिरने की घटना हुई, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। विद्युत आपूर्ति ठप रही।




