उन्नाव में सड़क हादसे में युवती की मौत, रिश्ता देखकर लौट रहे परिवार के चार सदस्य
एंकर – ख़बर उन्नाव से है जहां गंगाघाट थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवती नेहा की मौत हो गई। इस दुर्घटना में उसके परिवार के चार अन्य सदस्य घायल हो गए। परिवार बद्दूरखेड़ा से एक शादी का रिश्ता देखकर लौट रहा था। मंजरा गाड़ियन पीपरखेड़ा निवासी नेहा अपने परिजनों के साथ बद्दूरखेड़ा में लड़की देखने गई थी। वहां से लौटते समय श्याम भोग के पास सड़क पार करते हुए एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नेहा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायलों का इलाज जारी है।
बता दे कि मृतका नेहा अपने परिवार में सबकी चहेती बताई जा रही है। उसकी मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और कार चालक की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं। दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
बाइट – सूरज मृतका के रिश्तेदार
पंकज श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ




