जालौन : ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण, सुरक्षा मानकों पर पूरा जोर – सीसीटीवी निगरानी में हर गतिविधि

ब्यूरो चीफ़ जालौन – शैलेन्द्र सिंह तोमर
जनपद जालौन में चुनावी पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आज जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में संपन्न हुआ।
जिलाधिकारी ने पाया कि वेयरहाउस की चौतरफा सुरक्षा पूरी तरह मजबूत और मानकों के अनुरूप है। सभी सीसीटीवी कैमरे सक्रिय स्थिति में हैं और प्रत्येक गतिविधि पर सतत निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा ब्याडवाल, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि तथा संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
यह निरीक्षण एक संदेश देता है कि आगामी चुनावों में पारदर्शिता और निष्पक्षता से कोई समझौता नहीं होगा।




