कानपुर ब्रेकिंग….
मिशन शक्ति केंद्र का शुभारंभ-एक दिन की चौकी प्रभारी बनी छात्रा, नारी सशक्तिकरण का सशक्त संदेश…

आज किदवई नगर पिक चौकी प्रभारी प्रियंका चतुर्वेदी द्वारा चौकी में मिशन शक्ति केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया गया…
इस अवसर पर किदवई नगर पिक चौकी प्रभारी प्रियंका चतुर्वेदी ने मिशन शक्ति पांच के अंतर्गत क्षेत्रीय नागरिकों एवं स्कूली बच्चों को जागरूक करते हुए सुरक्षा एवं आत्मनिर्भरता से जुड़े आवश्यक दिशा निर्देश-प्रदान किया…
साथी उपस्थित लोगों को महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा हेतु संचालित सभी हेल्पलाइन नंबर-महिला हेल्पलाइन-1090,
आपातकालीन सेवा- 112,
एंबुलेंस- 108, पुलिस,100,
अग्निशमन- 101 बाल
हेल्पलाइन -1098, महिला हिंसा हेल्पलाइन- 181, साइबर क्राइम हेल्पलाइन -1930 की जानकारी दी
जिससे छात्राओं में आत्मविश्वास एवं नेतृत्व क्षमता का संचार हो सके और वह महिला सुरक्षा से जुड़े विषयों को निकट से समझ सके…
इस अवसर पर चौकी प्रभारी प्रियंका चतुर्वेदी सहित अन्य क्षेत्रीय वरिष्ठ लोग मौजूद रहे…
वही पिंक चौकी प्रभारी प्रियंका चतुर्वेदी ने महिलाओं व बालिकाओं स्वयं भी जागरूक रहने की अपील की…
1 दिन की चौकी प्रभारी बनी छात्रा -आयुषी कक्षा-8 उम्र -13 वर्ष
कन्या विद्यालय किदवई नगर…
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




