*प्रो. अनुराग सक्सेना को नामित किया गया छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद का सदस्य
आज दिनांक – 27/09/25 को डीएवी महाविद्यालय में कार्यरत प्रोफेसर अनुराग सक्सेना, भौतिक विज्ञान विभाग को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद के सदस्य नामित किए जाने पर महाविद्यालय परिवार की ओर से अत्यंत उत्साह और उल्लास पूर्ण वातावरण में प्रो अनुराग सक्सेना जी का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। चूंकि महाविद्यालय के लिए यह अत्यंत गौरवशाली क्षण है इसलिए इस कार्यक्रम में सभी विभाग प्रभारी एवं विभिन्न समितियों के प्रभारी तथा सम्मानित शिक्षकों ने सहभागिता निभाई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अरूण कुमार दीक्षित जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की एवं प्रो विनोद कुमार पाण्डेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
डॉ राजन दीक्षित की रिपोर्ट




