*कानपुर:उत्तर प्रदेश*
कानपुर कमिश्नरेट के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र के सोसायटी मोटर्स शोरूम से पल्सर बाइक जिसका नंबर up 78 EU 0271
सोसाइटी मोटर से फ्यूल पंप पाइप चेंज करवाकर निकालने के बाद मात्र एक किलोमीटर दूरी चलने पर राजीव पेट्रोल पंप के पास बाइक ने अपने आप आग पकड़ ली जिससे पीड़ित चालक युवक सत्यम ने बाइक से कूदकर जान बचाकर बचाई!*
बाइक में आग लगने से कूद पड़े युवक को कोई हानि नहीं हुई!*
बाइक जल-जल के राख..!!*
उक्त प्रकरण की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्वरूप नगर थाना/चौकी पुलिस के द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचित कर बुलाया गया जिससे त्वरित आग पर काबू पाया गया!*
पीड़ित युवक सत्यम ने सोसायटी मोटर्स के ऐसे काम से बाइक का नुकसान एवं जान हानी का खतरा होने के गंभीर आरोप लगाये!*
उक्त मामले में स्वरूप नगर थाना प्रभारी सूर्यबली पांडेय से वार्ता कर जानकारी करने पर बताया गया कि सोसाइटी मोटर्स के कर्मचारी बाइक ️ को लेकर गए है अगर पीड़ित पक्ष द्वारा लिखित तहरीर मिलती है तो आवश्यक कार्यवाही की जाएगी!
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




