राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित करने को जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में समन्वय बैठक सम्पन्न
ब्यूरो चीफ जालौन – शैलेन्द्र सिंह तोमर
उरई। दिनांक 30 अगस्त
उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आगामी 13 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर आज माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अचल सचदेव के निर्देशन में जिले के समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारियों के साथ समन्वय बैठक सम्पन्न हुई।
अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती पारूल पंवार ने पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने स्तर से सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को यह सुनिश्चित कराएँ कि न्यायालयों से निर्गत सभी सम्मन/नोटिसों की तामीला शत-प्रतिशत हो। यह पाया गया है कि कुछ थानों से इस कार्य में लापरवाही बरती जा रही है, जिसे किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।
बैठक में आगे कहा गया कि माननीय उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त गाइडलाइन्स के तहत विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रमों में प्रशासन एवं अन्य विभागों का सहयोग सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कार्यरत पैरा लीगल वालंटियर्स को उनके कार्यों में आवश्यक सहयोग दिया जाए।
बैठक में उपस्थित पुलिस क्षेत्राधिकारियों ने पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी जालौन श्री शैलेन्द्र बाजपेयी, पुलिस क्षेत्राधिकारी कोंच श्री परमेश्वर प्रसाद, पुलिस क्षेत्राधिकारी कालपी के प्रतिनिधि इंस्पेक्टर श्री परमहंस तिवारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी उरई के प्रतिनिधि इंस्पेक्टर श्री कुमार अभिषेक मौजूद रहे।




