कानपुर कमिश्नरेट के चर्चित अधिवक्ता दीनू के सहयोगी डकैती, रंगदारी और अपहरण जैसे संगीन मामलों में फरार चल रहे 5 अधिवक्ताओं के खिलाफ आज सीजेएम कोर्ट ने कुर्की के आदेश !*
फरार अधिवक्ता दीनू गैंग के सदस्य हैं। फुटवियर कारोबारी की दुकान में डकैती, अपहरण के मामले में आरोपियों का नाम सामने आया है।*
कानपुर पुलिस जल्द ही आरोपियों के घरों पर नोटिस चस्पा करेगी, हाजिर न होने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। घटना से जुड़े दो आरोपियों ने हाईकोर्ट से गिरफ्तारी स्टे ले रखा है।*
यू डब्ल्यू केशव नगर निवासी राकेश अरोड़ा उर्फ लोरी की नवीन मार्केट में कमाल फुटवियर के नाम से दुकान है। उनके मुताबिक दीनू उपाध्याय के गैंग के सदस्य धीरज दुबे, नीरज दुबे उर्फ सोनू पंडित और गैंग के 12 सदस्यों ने राकेश का अपहरण व हत्या करने की धमकी देकर हर माह रंगदारी!*
उक्त मामले की जांच कोतवाली इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद पांडेय कर रहे हैं। जांच में अरिदमन, दीपक जादौन, गोपाल सिंह, मनु उपाध्याय, नारायण भदौरिया, राम खिलावन, संजय उपाध्याय, सतेंद्र त्रिवेदी, अनूप शुक्ला, विकास ठाकुर का नाम सामने आया था।*
जबकि अधिवक्ता अरिदमन सिंह, दीपक जादौन, गोपाल सिंह अनूप शुक्ला, विकास ठाकुर उर्फ विक्की ठाकुर फरार चल रहे है, कई बार गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई, लेकिन आरोपी नहीं मिले। जिस कारण मामले की जांच प्रभावित हो रही है।*
जिस पर कोर्ट ने श्याम नगर निवासी अरिदमन सिंह, पशुपति नगर निवासी दीपक जादौन, रावतपुर, सैय्यद नगर निवासी गोपाल सिंह, नवाबगंज निवासी अनूप शुक्ला, ग्वालटोली निवासी विकास ठाकुर के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की उदघोषणा की है…!*
थाना प्रभारी ने बताया कि कल आरोपियों के घरों पर पुलिस नोटिस चस्पा कराएगी। हाजिर न होने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




