*इन पर भी होनी चाहिए कार्यवाही*
*बेजुबानों को ऐसे मानव जाति के लोग शिकार कर दे रहे ज़बरन मृत्युदंड*
*एक प्लास्टिक की शराब की बोतल के लिए बेजुबानों की जान खतरे में डालने वाले सपेरे ने किया सिपाही के सामने खिलवाड़*
*सिपाही भी बेचारा अनभिज्ञ होकर बचाव में भाग निकला, लेकिन सपेरे ने किया सड़क पर नशे में ड्रामा, करता रहा बेजुबान के साथ खिलवाड़*
*बेजुबानों का सहारा लेकर शराब और अपनी जरूरतों को पूरा करने वालों पर कानपुर पुलिस को भी करनी चाहिए उचित कार्यवाही*
*गुरुदेव चौराहे पर एक नशेड़ी संपेरे ने घंटे भर लोगों को छकाए रखा, वह बीच चौराहे पर सांप से खिलवाड़ करता रहा, जिससे राहगीरों में भय का माहौल रहा। चौराहे पर मौजूद ट्रैफिक कर्मी भी सांप के डर से भागते नजर आए। घंटे भर चले ड्रामे में सपेरे ने जबरन दुकानों में घुसने की कोशिश की*।
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




