*बलिया:*
*साबरमती एक्सप्रेस में ट्रेन के सीट नंबर 44 पर बैठा संदिग्ध यात्री के पास मिले 1 करोड़ 80 लाख रुपए*
यूपी के बलिया में जीआरपी की कार्रवाई।
*ट्रेन में यात्री के पास से एक करोड़ अस्सी लाख रुपए बरामद, चेकिंग के दौरान पकड़ा गया शख्स।*
झांसी से छपरा होते हुए बिहार जा रहा था युवक, दो ट्रॉली बैग में थी रकम।
*जीआरपी की सूचना पर आयकर विभाग पहुंची, पूछताछ में कोई कागज नहीं दिखा सका यात्री*
कहता रहा पापा से पूछो, फिर 30 हज़ार से 50 हज़ार मिलना था।
*किसके थे पैसे और किस मकसद से जा रही थी रकम, पूछताछ जारी…..*
क्या पुलिस और आयकर पता लगा पाएगी इन पैसों की हकीकत।
*क्या मुख्य रकम कर्ता पकड़ा जाएगा या मामला दबा दिया जाएगा*
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




