महाराष्ट्र – ठाणे में मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हुआ है। दो ट्रेनों में यात्री सवार थे
। भीड़ ज्यादा होने से वो गेट पर लटके हुए थे। बैग भी बाहर निकले हुए थे।
दोनों ट्रेन जब बराबर से गुजरी तो बैग टकराए और कई यात्री नीचे गिर गए। इस हादसे में अब तक 4 यात्रियों की मौत हुई।




