*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*सोमवार – 09- जून -2025*
*1* मोदी सरकार 3.0 को आज 1 साल पूरा, मोदी बोले-महिलाओं के नेतृत्व में विकास की परिभाषा बदली; नड्डा भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे
*2* प्रधानमंत्री बोले- देश को आगे बढ़ाने में नारी शक्ति की अहम भूमिका, शिक्षा से व्यवसाय तक मिसाल बन रहीं
*3* 370 हटाया, विकास का रास्ता दिखाया, भारत की बदली युद्ध नीति…11 वर्षों में मोदी सरकार ने लिए कई ऐतिहासिक फैसले
*4* शाह बोले-स्टालिन सरकार ने 4600 करोड़ का खनन घोटाला किया, मेरे पास इनके भ्रष्टाचार की लंबी सूची; 2026 में तमिलनाडु-पश्चिम बंगाल में NDA सरकार बनेगी
*5* ‘मैं रहता दिल्ली में हूं, लेकिन मेरे कान तमिलनाडु में लगे रहते हैं…’ स्टालिन सरकार पर गरजे अमित शाह
*6* ‘सभी हिंदुओं को एकजुट करने के लिए करना होगा काम’, कानपुर में स्वंयसेवकों से बोले मोहन भागवत
*7* एयरफोर्स को 3 मॉडर्न I-STAR स्पाय एयरक्राफ्ट मिलेंगे, स्वदेशी इंटरनल सिस्टम से लैस होंगे; सरकार ₹10 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट को इसी महीने मंजूरी दे सकती है
*8* मणिपुर में प्रदर्शनकारियों ने खुद पर पेट्रोल डाला, मैतेई लीडर की गिरफ्तारी के विरोध में गाड़ियां फूंकीं, पथराव किया; इंफाल समेत 5 जिलों में इंटरनेट बंद
*9* ‘500 रुपये का नोट बंद किया जाए, तभी खत्म होगा भ्रष्टाचार’, बोले CM चंद्रबाबू नायडू,आजतक को दिए एक इंटरव्यू में नायडू ने कहा, ‘सभी बड़ी मुद्राएं खत्म कर देनी चाहिए. तभी भ्रष्टाचार मिटाया जा सकता है.’ उन्होंने यह भी कहा कि 100 और 200 रुपये से नीचे के नोट ही चलन में रहने चाहिए, 500 रुपये के नोट की भी जरूरत नहीं है.’
*10* मुंबई हमले के मास्टरमाइंड राणा की याचिका पर सुनवाई आज, परिवार से बात करने की परमिशन मांगी; 10 अप्रैल को अमेरिका से लाया गया था
*11* बेंगलुरु भगदड़- पुलिस अफसर ने एक्स्ट्रा फोर्स मांगी थी, दावा- सरकार को बताया था RCB के लाखों फैंस आ सकते हैं, संभालना मुश्किल होगा
*12* राजस्थान में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट, धूलभरी आंधियां चलेंगी, UP समेत 6 राज्यों में भी चढ़ेगा पारा; देश में श्रीगंगानगर सबसे ज्यादा गर्म, 47.4°C रहा तापमान
*13* भारत में चीनी राजदूत शू फेइहोंग ने कहा कि भविष्य में भारत और चीन के बीच और बेहतर संबंध होने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें जल्द ही फिर से शुरू होंगी। सीधी उड़ान सेवा 2020 से निलंबित हैं।
*14* अमेरिका में आज से 12 देश के नागरिकों की एंट्री-बैन, 7 और देशों पर आंशिक प्रतिबंध; ट्रम्प ने सुरक्षा का हवाला देकर लगाई रोक
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




