*स्वर्गीय राजकपूर का 99 वा जन्म दिवस समारोह*
ऑल इण्डिया फिल्म्स एण्ड फ्रेटरनिटी एसोसिएशन के तत्वावधान मे आज भारतीय सिनेमा के शोमैन निर्माता, निर्देशक, कलाकार राज कपूर का 99 वा जन्म दिवस वन मैन वन शो मनाया। इस कार्यक्रम के द्वारा सभी ने स्वर्गीय राजकपूर के फिल्मों के गीतों के द्वारा श्रद्धांजलि भेंट की । संस्था के अध्यक्ष निर्माता निर्देशक भानु प्रकाश शुक्ल ने ओ महबूबा ,दोस्त दोस्त ना रहा ,मेरे टूटे हुए दिल से ,जाने कहां गए वो दिन व सोनी सक्सेना के साथ झूठ बोले कौआ काटे ,रमैया वस्तावैया आदि गीतों से सभागार को राजकपूर मय बना दिया। गायक मोहन सक्सेना ने दुनिया बनाने वाले और बी के भारद्वाज ने यह मेरा प्रेम पत्र पढ़कर,नाराज न होना गीत गाकर अपने अपने चहेते कलाकार को गीतो के माध्यम से याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की। संस्था के द्वारा सभी को कलाकारो व दिलीप कुमार मिश्रा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। गया। इस मौके पर संस्था के संरक्षक सुरेश सचान ने राज कपूर जी को याद करतें हुए कहा की वो एक निर्देशक और कलाकार ही नहीं अपितु एक सोच थे जो आज भी सभी सिनेमा प्रेमियों के अंदर जगह बनाए हुए हैं । संस्था के उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने उनके क्लेपर ब्वॉय से निर्देशक तक के सफर को बयां किया । एटी करप्शन फाउंडेशन आफ इडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने सभी कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए आगे भी ऐसी ही कार्यक्रम किए जायेंगे, जल्द ही नये वर्ष मे एक शानदार कार्यक्रम की योजना बनाई।
*स्वर्गीय राजकपूर का 99 वा जन्म दिवस समारोह*
Leave a comment
Leave a comment