चार माह के लिए बंद हो जायेगा जूही पुल
जूही नहरयिा से खलवा तक चलाया गया अतिक्रमण अभियान
रेल मार्ग के गाटर की रिपेयरिंग के कारण बंद रहेगा जूही पुल
कानपुर नगर, बारादेवी तथा नौबस्ता चौराहे से शहर की ओर आने वाले मुख्य और अतिव्यस्त रास्ते पर पडने वाला जूही पुल अगले चार माह तक बंद रहेगा। बताया जाता है कि रेल मार्ग का गाटर गलने के कारण उसकी रिपेयरिंग के लिए पुल को बंद किया जा रहा है।
दूसरी ओर बुधवार को नगर निगम द्वारा जूही रोड के अतिक्रमण को हटाया गया। इस रोड पर हर प्रकार के छोटे-बडे वाहनो का आवागम है और ट्रांसपोर्ट होने के कारण इस सडक पर लोड अधिक है। यहां अतिक्रमण होने के कारण आये दिन जाम की समस्या बनी रहती हैं। आम जनता को जाम से निजाद दिलाने के लिए नगर निगम द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया गया। यहा मौजूद रेहडी पटरी विक्रेताओं ने इसका विरोध किया साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था की मांग को लेकर हंगामा भी किया। फिलहाल भारी पुलिस बल के साथ दस्ते द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाकर अवैध बसावट को हटवाया गया।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट




