*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*13- दिसम्बर- बुधवार*
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: पहली बार विधायक बने भजनलाल राजस्थान के CM, केरल गर्वनर बोले- मुख्यमंत्री मुझे मारने गुंडे भेज रहे; महंगाई फिर बढ़ी*
*1* भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री, दीया कुमारी-प्रेमचंद बैरवा डिप्टी सीएम, देवनानी स्पीकर होंगे; पहली बार के विधायक हैं शर्मा
*2* भजनलाल ने भाजपा से बागी होकर लड़ा था पहला चुनाव, जमानत जब्त हुई थी, दूसरा चुनाव जीते तो राजस्थान के CM बने
*3* राजस्थान में 33 साल बाद सीएम की कुर्सी पर ब्राह्मण, भजनलाल शर्मा पर आलाकमान ने जताया भरोसा
*4* छत्तीसगढ़ सरकार का शपथ ग्रहण आज, मोदी-शाह भी होंगे शामिल, रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में दोपहर 2 बजे से कार्यक्रम
*5* MP के नए सीएम-डिप्टी सीएम आज शपथ लेंगे, भोपाल में सुबह 11.30 बजे समारोह; मोदी-शाह समेत BJP शासित राज्यों के 6 मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे
*6* शर्मिष्ठा बोलीं, गांधी फैमिली को भगवान मानने से कांग्रेस खत्म, राहुल को पॉलिटिकली मेच्योर नहीं मानते थे प्रणब, मोदी से अच्छे रिश्ते थे
*7* संसद शीतकालीन सत्र- आठवां दिन आज, एक दिन पहले चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से जुड़ा बिल राज्यसभा में पास; विपक्ष बोला- ये उनका महत्व घटाएगा
*8* इनकम टैक्स असेसमेंट- सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, गांधी परिवार और AAP ने मामला सेंट्रल सर्किल में भेजने के खिलाफ याचिका लगाई है
*9* लोकसभा से तीनों क्रिमिनल बिल वापस, शाह ने नए विधेयक पेश किए; मुख्य चुनाव आयुक्त-चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति, सेवा शर्तों से जुड़े बिल राज्यसभा से पास
*10* कांग्रेस सांसद के घर करोड़ों रुपए मिलने पर PM बोले, वेब सीरीज मनी हाइस्ट की जरूरत किसे, 70 साल से कांग्रेस चोरी कर रही
*11* खाद्य वस्तुओं की कीमतों में उछाल के चलते फिर बढ़ी महंगाई, नवंबर में 5.55 फीसदी रही खुदरा महंगाई दर
*12* यूएन महासभा में युद्धविराम प्रस्ताव पारित, भारत समेत 153 देशों ने पक्ष में किया मतदान
*13* बारिश से बाधित दूसरे टी20 में भारत की हार, दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट से दी शिकस्त; रिंकू सिंह की तूफानी पारी पर फिरा पानी
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट