कारीगरों पर पुलिस ने लुकआउट नोटिस किया जारी… 20 किलो सोना और डेढ़ करोड़ रुपये लेकर भागने का मामला
उत्तर प्रदेश कानपुर।
Kanpur News: कारीगरों पर पुलिस ने लुकआउट नोटिस किया जारी… 20 किलो सोना और डेढ़ करोड़ रुपये लेकर भागने का मामला
कानपुर में कारीगरों पर पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया। सांगली और कोल्हापुर में सर्विलांस टीमों ने डेरा डाला। 20 किलो सोना और डेढ़ करोड़ रुपये लेकर कारीगर भागे थे।
कानपुर, बजरिया थानाक्षेत्र के बेकनगंज इलाके से 20 किलो सोना और डेढ़ करोड़ रुपये नगद लेकर भागने वाले सोना कारीगर संपत लवेटे और महेश मस्के एसआईटी की पकड़ से दूर हैं। कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने दोनों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है। जिसके बाद संपत और उसके साथियों का देश से निकलना नामुमकिन हो गया है।
सर्विलांस टीमों ने महाराष्ट्र के सांगली और कोल्हापुर में डेरा डाल दिया है। यहां पर संदेह के आधार पर छापेमारी की जा रही है। जिन-जिन स्थानों पर संपत अपने साथियों के साथ गया था, उन स्थानों की सर्विलांस से लोकेशन मिलने के बाद एसआईटी लगातार छापेमारी कर रही है। कारीगरों के पकड़े न जाने से कारोबारियों में आक्रोश
संवाददाता
सुमित सिंह की रिपोर्ट