श्री मार्कण्डेश्वर महादेव मंदिर की स्थापना।
विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर।लालगढ़ क्षेत्र स्थित रेलवे वर्कशॉप के पीछे स्थित श्री मार्कण्डेश्वर महादेव मंदिर की स्थापना 1940 में हुई जो की रियासतकालीन है। ईश मंदिर के गर्भगृह में मां पार्वती महादेव व गणेश , वह मार्कडेय की प्रतिमा स्थापित है शिवलिंग पर बनी नाग की पर बनी जलपरी स्थापित है। महाशिवरात्रि पर भक्तों की भीड़ दिनभर उमड़ी रही दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा जिसने महिलाओं की भीड़ ज्यादा रही भक्त दूध, जल बेलपत्र,जलाभिषेक कर रहे है दिन भर जय जय भोलानाथ ॐ नमः शिवाय का जयकारों से मंदिर गूंजता रहा मंदिर के पुजारी महेश जी भोजक ने बताया कि बीकानेर में लगभग प्राचीन मंदिर में से ये एक मंदिर भी है इस दौरान मंदिर में राजेश जी चौहान, सौरव शर्मा सेवक आनंदपाल चौधरी, सुधीर बिश्नोई, भीम सिंह, देवकिशन कुमावत का विशेष सहयोग रहा।
श्री मार्कण्डेश्वर महादेव मंदिर की स्थापना
Leave a comment
Leave a comment




