कानपुर
*बाबू पुरवा साबिर का मैदान से लेकर स्कॉलर स्कूल व अतिरिक्त गलियों में डाली गई नई सीवर लाइन*
*कैथे वाली मस्जिद के पेश इमाम हाफिज फैजुद्दीन/जगले वाली मस्जिद के इमाम फैजान साहब /नूरुल सईद साहब/पूर्व पार्षद समसुल अंसारी /आमीन बाबा आदि लोगों ने फीता काटकर किया उद्घाटन*
*आपको बता दे वार्ड नंबर 105 जोन 3 बाबू पुरवा क्षेत्र के साबिर का मैदान कैथे वाली मस्जिद से लेकर स्कॉलर पब्लिक स्कूल तथा अन्य गलियों में जल भराव को देखते हुए सपा पार्षद मेराज ने नई सीवर लाइन डलवा कर जल भराव की आए दिन होने वाली समस्या का समाधान कराया*
*इस कार्य को देखते हुए क्षेत्र के रहने वाले आम जनता ने क्षेत्रीय पार्षद मेराज व वार्ड नंबर 102 बेगम पुरवा के सपा पार्षद अकील शानू का हार फुल गले में डालकर स्वागत किया*
*स्वागत करने वालों में सर्व श्री मोहम्मद आलम वारसी हाफिज सुल्तान आस मोहम्मद नूरुल सईद नासिर एडवोकेट हाफिज फैजुद्दीन साहब हाफिज फैजान साहब पूर्व पार्षद समसुल अंसारी पूर्व पार्षद आमीन बाबा सहित क्षेत्र के सैकड़ो लोग मौजूद थे*
*कानपुर से डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




